Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अब इस्राईल के पास रोने के सिवा कुछ नहीं बचा है! ड्रोन की तबाही के बाद अब तेलअवीव पर गिरा दूसरा बम !

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

इस्राईल के प्रसिद्ध थिंक-टैंक बेगन अस्सादात सीनेटर ने एक शोध जारी किया है जिसमें साफ़-साफ़ कहा गया है कि अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं पर जो मोर्चे सक्रिय हैं जिसमें, सीरिया, हिज़्बुल्लाह, जिहादे इस्लामी और हमास शामिल हैं, वह इस्राईल को थका देने वाले युद्ध की बुनियाद रख रहे हैं

विदेश – इस्राईल के वरिष्ठ कमांडर जनरल गरशून हेकोहीन, जो 42 वर्षों तक ज़ायोनी सेना में काम कर चुक हैं उन्होंने इस शोध में भाग लिया है। गरशून हेकोहीन ने मिस्र और सीरिया के साथ हुए ज़ायोनी शासन के साथ युद्ध में अहम भुमिका निभाई थी। हेकोहीन के मुताबिक़, पिछले दशकों के दौरान अरब जगत में जो अराजकता और हिंसा रही है, विशेषकर सीरिया में जो गृह युद्ध आरंभ हुआ उससे इस्राईल को बड़ा सुकून मिल गया था और इस स्थिति को देखते हुए ज़ायोनी शासन के सुरक्षा विशेषज्ञों का यह मानना था कि अब ज़ायोनी सरकार के अस्तित्व को कोई ख़तरा नहीं है। हलांकि हेकोहीन ने अपने शोध में लिखा है कि अब जब सीरिया में गृह युद्ध लगभग समाप्त हो चुका है तो उसके कारण अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की सीमाओं को गंभीर ख़तरे का सामना हो गया है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर ख़तरे का नेतृत्व ईरान कर रहा है और उसके साथ में सीरिया, हिज़्बुल्लाह, जिहादे इस्लामी और हमास शामिल हैं।

Exit mobile version