Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

इमारत में लगी भीषण आग, पहुंची 14 दमकल गाड़‍ियां। —- रिपोर्ट – दिनेश शर्मा

मुंबई : एक बार फ‍िर मुंबई में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां दक्षिण मुंबई के पायधुनी में एक व्‍यावसाय‍िक और र‍िहायशी इस्‍तेमाल में आने वाली इमारत में शुक्रवार को भयानक आग लग गई। इस आग को बुझाने के ल‍िए मौके पर 14 दमकल वाहन पहुंचे। गुरुवार देर रात लगी आग शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक बुझा दी गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियों और पानी के दस टैंकरों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के पायधुनी में तीन विस्फोट हुए जिसके बाद इमारत का एक हिस्सा ढह गया। अधिकार‍ियों बताया,’ हमारे नियंत्रण कक्ष को इमारत की दूसरी तथा तीसरी मंजिल से धुआं उठने के बारे में गुरुवार देर रात फोन आया था।’

आग बुझाने के बाद अब इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है। यह इमारत बहुत ही भीड़भाड़ वाले इलाके में है और दमकल की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने और आग बुझाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

Exit mobile version