ए.आर. रहमान की मां कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं
चेन्नई : 28 दिसंबर को संगीतकार ए.आर. रहमान की मां करीमा बेगम का चेन्नई में निधन हो गया, उन्होंने अपनी मां की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी पुष्टि की है, बता दें कि ए.आर. रहमान की मां करीमा बेगम का चेन्नई में मां पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं, उनका जिसके चलते निधन हो गया।
इसकी जानकारी उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर अपने आफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके दी, रेहमान ने तस्वीर के कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
रहमान के पिता का निधन भी उनकी 9 साल की उम्र में ही हो गया था, वो अपनी मां के सबसे चहेेेते थे, उनकी मां करीमा बेगम की शादी राजगोपाल कुलशेखरन से हुई थी, जो एक भारतीय संगीतकार थे वो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में संगीत देते थे, उनके पिता ने 52 फिल्मों को संगीत दिया और 100 से अधिक फिल्मों में संगीत संवाहक के रूप में काम किया, उनका ‘छोटा मुथल चुडाला वर’ एक संगीत निर्देशक के रूप में पहला गीत था, जो केरल में काफी हिट साबित हुआ था।
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे