ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक अवैध पत्थर खदान में हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा ढेंकनाल के गोपालपुर इलाके में शनिवार देर रात हुआ। जिले के कलेक्टर आशीष पाटिल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार खदान में उस समय केवल दो ही लोग मौजूद थे और दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
कलेक्टर के अनुसार, एक मृतक बालासोर जिले का निवासी था, जबकि दूसरे के क्योंझार या मयूरभंज जिले का होने की आशंका है। दोनों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई, ताकि किसी तरह की और अनहोनी न हो।
अवैध रूप से हो रहा था खनन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खदान में विस्फोट के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी और वहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। जांच में यह भी पता चला है कि जिस खदान में यह हादसा हुआ, वहां धमाके की अनुमति पिछले साल सितंबर में ही समाप्त हो चुकी थी, जबकि खदान की लीज भी दिसंबर 2025 में खत्म हो गई थी। इसके बावजूद वहां विस्फोट कर पत्थर निकाला जा रहा था।
कलेक्टर आशीष पाटिल ने कहा कि जिन लोगों के नाम पर खदान की लीज थी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में चल रही अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन आगे और कड़ी कार्रवाई करेगा।
नवीन पटनायक ने की जांच की मांग
इस घटना पर ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ढेंकनाल में पत्थर खदान में हुए धमाके में मजदूरों की मौत की खबर से वे बेहद व्यथित हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।
नवीन पटनायक ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की अपील भी की है।

