Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर और लखनऊ की खाश खबरों के साथ । —- रिपोर्ट – समीर मिश्र

कानपुर – ठेका संचालक को नही कोई खौफ, 9 नम्बर क्रोसिंग देसी ठेका समय से पहले 65 रुपये का क़वाटर 70 में बिक रहा, देसी ठेका सुबह से ही चालू, फिर किसी बड़े हादसे का इंतज़ार,
कल्यानपुर के रावतपुर चौकी का मामला।

कानपुर – एसएसपी अखिलेश मीणा, एसपी ईस्ट के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता।
चकेरी रिंकी गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, 2 साल से लापता युवती की हत्या का किया खुलासा, डीएवी का छात्र नेता रितेंद्र उर्फ बउवा ठाकुर और अनुज सिंह को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियोंं के खिलाफ बाबूपुरवा में 2016 में दर्ज कराया था छेड़छाड़ का केस, समझौते के बहाने से युवती को पीएसी मोड़ पर आरोपियों ने बुलाया था अर्टिका से किया अपहरण, चलती कार में गला दबाकर की हत्या, हमीरपुर स्थित यमुना नदी में लाश को लगाया था ठिकाने, कार भी हुई बरामद, बउवा ठाकुर जमीन खरीदने बेचने के काम से साथ ब्याज में पैसा देता था, सपा में कार्यकर्ता था।
लखनऊ – 2007 में हुए सीरियल ब्लास्ट का मामला, आरोपी साबित हुए आतंकियों को आज सुनाई जाएगी सज़ा, जेल की विशेष अदालत आज सुनायेगी सज़ा।

लखनऊ की सिविल कोर्ट में हुए सीरियल ब्लास्ट का मामला, 2007 में हुए सीरियल ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों को आज सुनाई जाएगी सज़ा, जेल में बंद मोहम्मद तारिक काज़मी और मोहम्मद अख्तर उर्फ तारिक कश्मीरी को सुनाई जाएगी सज़ा, जेल की विशेष अदालत में आज ऐलान होगी सज़ा, 2007 में बाराबंकी जिले और जम्मू -कश्मीर से पकड़े गए थे ब्लास्ट में शामिल तीनो आतंकी, 22 दिसंबर 2013 को तीसरे आतंकी खालिद मुजाहिद की हो चुकी थी मौत, 2 आतंकी की सज़ा का आज होना है ऐलान, आतंकी हूजी संगठन से जुड़े थे इन आतंकियों के तार।।

कानपुर – गांव के बाहर बम्बे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक का तैरता मिला शव पुलिस ने महोई गाँव निवासी रविन्द्र सिंह के रूप में की शव की शिनाख्, डेरापुर थाना क्षेत्र के गाँव कसेटर का मामला।

कानपुर – रोडवेज बस की चपेट में आकर टेंपो पलटा दुर्घटना में टेंपो चालक की इलाज के दौरान मौत, शिवली कस्बे में रूरा मोड़ के पास की घटना।

Exit mobile version