Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर ब्रेकिंग – थाना कल्याणपुर में अनियंत्रित बाईक की टक्कर से बच्ची की मौत । —————————- प्रहलाद

थाना कल्याणपुर के अंतर्गत चल रहे शोभन सरकार के दुधीकगार मेले के ब्यस्ततम रस्ते के चलते नेशनल हाइवे पर शुक्ला होटल के पास के मेले वाले मोड़ के निकट अनियंत्रित मोटर साईकिल सवार ने दीपाली मिश्र पुत्री सुरेश मिश्र निवाशी मुरदीपुर को मरी जोरदार टक्कर जिसकी इलाज के दौरान गोपालगंज पी एच सी में हुई मौत बताया जा रहा ह की मोटर साईकिल सवार नशे में धुत थे!

Exit mobile version