Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कोर्ट में बयान देने जा रहे युवक को जान से मारने की दी धमकी

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क(उत्तर प्रदेश): कन्नौज मे हत्या के मामले में बयान देने जा रहे युवक को कुछ लोगों ने कोर्ट परिसर में घेरकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जान को खतरा बताते हुए पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सदर कोतवाली के भाऊबुजुर्ग गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पर भी जानलेवा हमला किया था। जिसका कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। एक अगस्त 2019 को कोर्ट में बयान देने जा रहा था। तभी कोर्ट परिसर में पहुंचते ही आरोपित प्रवीष कुमार उर्फ कृष्णानंद, गोलू पुत्रगण रामचंद्र, बृजमोहन पुत्र राजकिशोर, विकास पुत्र राकेश, अनुज पुत्र राजेंद्र ने घेर लिया। इसके बाद सभी लोग मामले में सुलह करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।

Exit mobile version