Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

खास खबर – पटना। ———— अभिमन्यू शुक्ला

1- नियोजित शिक्षक समान वेतन के हकदार :-पटना हाईकोर्ट
पटना -हाईकोर्ट ने राज्य में नियत मानदेय पर कार्यरत 3,60 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया कि वे भी समान कार्य के लिए समान वेतन के हकदार है । मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस ए के उपाध्याय की खंडपीठ ने द बिहार सेकेंडरी टीचर्स स्ट्रगल कमेटी और अन्य की ओर से दायर रिट याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाया ।
इस बीच शिक्षा मंत्री के पी वर्मा ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन करेगी और इसके बाद अपील याचिका दायर कर सकती है ।
2- पटना के अस्पतालों में डेंगू की दवा का गहराया संकट :-
पटना -पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू ने अपना पैर पसार लिया है । इन दिनों पटना सहित अनेक जिलों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का कहर जारी है । आम जनता के साथ वीआईपी लोग भी इसके चपेट में आ रहे हैं । इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों राजद विधायक मुंद्रिका यादव और एक पुलिस दारोगा के तौर पर देखा जा सकता है । इस बीच दानापुर के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह भी डेंगू के चपेट मे आ गए हैं ।
वहीं पटना के अस्पतालों में पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं गर्दनीबाग अस्पताल में दवाओं का भारी किल्लत है ।

Exit mobile version