इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गाजा में जारी संघर्ष के समाप्त होने के बाद हमास पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और उसका कोई वजूद बाकी नहीं रहेगा। उन्होंने जोड़कर कहा, “हम किसी हमास या ‘हमास्तान’ को दोबारा नहीं होने देंगे—यह खत्म हो चुका है।”
इस बयान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 60 दिनों के युद्धविराम की एक मध्यस्थ प्रस्तावना पेश की है, जिसे इज़राइल ने मान्यता दी है। लेकिन नेतन्याहू ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी तरह की सहिष्णुता की स्थिति में हमास को गाजा में पुनर्जीवित नहीं होने देंगे।
हमास ने इस प्रस्ताव पर विचार करना शुरू कर दिया है और कतर तथा मिस्र की मध्यस्थता में बातचीत प्रक्रिया चल रही है। हालांकि वह अभी भी चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो और इज़राइली सैनिक गाजा से पूरी तरह पीछे हट जाएँ।
इस बीच गाजा में हिंसा जारी है, जिसमें इज़राइली हवाई हमलों में सैकड़ों की मौत हो चुकी है, और मानवीय स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इस बीच ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि प्रस्ताव को स्वीकार न करने की स्थिति में हालात और बिगड़ सकते है
इस वक्त अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है कि जल्द से जल्द युद्ध विराम और बन्दियों की रिहाई की प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। लेकिन नेतन्याहू के कड़े रुख ने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है कि इज़राइल के लिए हमास की पूरी तरह समाप्ति ही अंतिम लक्ष्य है।