Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

घर में घुसकर लाखों की चोरी, जेवरात समेत नगदी व कीमती सामान उठा ले गये चोर। —– अरबिन्द दुवे

प्रतापगढ. मान्धाता थाना छेत्र के मल्हूपुर गाँव निवासी महमूद पुत्र आसद अली के घर मे बिगत 25;26की रात में अज्ञात चोर पीछे खिड़की के सहारे छत पर चढ़े और छत से घर में घुस गए कमरे के अंदर सो रहे लोगों को बाहर से बन्द कर दिया और लाखों का जेवर कीमती सामान कपड़े बर्तन गैस सिलेंडर आदि उठा लेगये और घर के अंदर सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी खास बात यह रही की एक अनजान आदमी ने फोन कर बताया की तुम्हारे घर में चोरी हो गई है तो लोग घबरा कर उठे देखा तो बाहर से दरवाजा बन्द था हल्ला गुहार सुनकर पड़ोसी दौड़े और दरवाजा खोला तबतक चोर सारा सामान समेट कर रफूचक्कर हो चुके थे रात में ही 100 डायल को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुँची और मौका मुआयना करने के बाद लौट आई सुबह घर से करीब 100 मीटर दूरी पर टूटे बक्से सूटकेस आदि मिले पीड़ित ने थाने व चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाई की गुहार लगाई।

Exit mobile version