Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

घूंघट की ओट में दिखी नामांकन करने पहुंचीं महिला प्रत्याशी

घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंची महिला प्रत्याशी। संवाद

घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंची महिला प्रत्याशी।

छिबरामऊ।(कंनौज) इसे मूंछों की लड़ाई कहें या आरक्षण की मजबूरी, प्रधान बनने जा रहीं ज्यादातर महिलाएं अभी भी घूंघट की ओट में हैं। नामांकन के दौरान भी यह घूंघट में रहीं।
आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए पहुंचीं तमाम महिलाएं घूंघट से मुंह ढके रहीं। नामांकन दाखिल करते समय भी घूंघट कायम रहा। पूछने पर महिला प्रत्याशी ने बताया कि घूूंघट बुजुर्गों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। वह गांव और ग्रामीणों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगी। विकास खंड की 96 ग्राम पंचायतों में इस बार तय आरक्षण के हिसाब से 28 महिला प्रधान चुनी जानी है।
इन ग्राम पंचायतों में चुनी जाएंगी महिला प्रधान 
अनुसूचित जाति में औराई, जमामर्दपुर, मेंदेपुर, विशुनगढ़, पिछड़ा वर्ग में असेह, बेहटा खास, भाउलपुर, भीखमपुर सानी, करनौली, खोजीपुर, महमूदपुर खास, रनवीरपुर, शहजहांपुर, सामान्य वर्ग में रंधीरपुर, रामपुर ह्दय, प्रानपुर पल्यौरा, निगोह खास, नौर्गाइं, नंदलालपुर, कुंअरपुर जनू, कुंअरपुर बनवारी, खल्लारूप मंगदपुर, कैरदा, हरिहरपुर, भगवंतपुर, असालताबाद, असालतनगर और अंतपुर में महिला प्रधान चुनी जाएंगी।

Exit mobile version