Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

चीन ने भारत की नज़रों के सामने बसा ली अरुणाचल प्रदेश में कालोनी, 60 इमारतें, नयी सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला

चीन ने भारत की नज़रों के सामने बसा ली अरुणाचल प्रदेश में कालोनी, 60 इमारतें, नयी सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला

नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया एन्क्लेव बनाया है जिसमें लगभग 60 इमारतें हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार यह एन्क्लेव 2019 में नहीं था लेकिन एक साल बाद इसे देखा गया। जनवरी में अरुणाचल प्रदेश के जिस इलाक़े पर कब्ज़ा किए जाने की खबर सामने आई थी, यह नया एन्क्लेव उस इलाके से 93 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

यह नया एन्क्लेव भारत के लगभग छह किलोमीटर भीतर स्थित है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच है। भारत ने हमेशा इसे अपना इलाक़ा बताया है। तस्वीरों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एन्क्लेव में लोग बसे हुए हैं या नहीं।

इस नए एन्क्लेव का पता सैटेलाइट तस्वीर प्रदाता कंपनियों मैक्सर टेक्नोलॉजीज़ और प्लैनेट लैब्स की तस्वीरों से साबित होता है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल अरुणाचल प्रदेश के शी- योमी ज़िले की इन तस्वीरों में न सिर्फ़ दर्जनों इमारतें नज़र आ रही हैं बल्कि एक इमारत की छत पर चीन का झंडा भी नज़र आ रहा है, जो आकार में इतना बड़ा है कि सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया। 

Exit mobile version