Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

छात्रा के साथ शिक्षक ने किया स्कूल में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म

रिपोर्ट -विपिन निगम

न्यूज़ डेस्क (यूपी) कन्नौज : जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक छिबरामऊ के ग्रेसीगंज मोहल्ले में स्कूल का संचालन करते हैं। इस विद्यालय में इनका बेटा कम्प्यूटर शिक्षक है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले रिक्शा चालक की बेटी इसी कान्वेंट विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है। रविवार को छात्रा बाजार करने के लिए शहर आई थी। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं लगा। गांव के लोग जीटी रोड से तलाश करते हुए घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक छात्रा को लेकर गांव की तरफ जा रहे थे। ग्रामीणों की भीड़ को देख कर आरोपितों ने छात्रा को गांव के बाहर ही छोड़ कर फरार हो गए। छात्रा को छोड़ कर भाग रहे बाइक सवारों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं सके। घर पहुंची छात्रा ने घटना को लेकर परिजनों का जानकारी दी। छात्रा के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल आलोक कुमार राय का कहना है कि छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version