Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

छात्रा से अश्लील हरकत करने पर युवक को पीटा।

रिपोर्ट- मो०कासिम

न्यूज़ डेस्क (यूपी)औरैया: औरैया के शनिवार सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। जिससे नाराज छात्रा ने अपने घर वालों को फ़ोन पर जानकारी दी ।थोड़ी ही देर में छात्रा के परिजन उसके पास पहुंच गए। मौके पर मौजूद युवक की उन्होंने जमकर धुनाई की। बताते हैं कि बाद में परिजन युवक को पकड़कर आरपीएफ ले गए। जीआरपी व आरपीएफ इस तरह की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। बताया जाता है कि एक छात्रा विद्यालय से घर जा रही थी। रेलवे परिसर में एक युवक उसके पीछे पड़ गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने बहुत ही होशियारी दिखाई वह युवक को बातों में उलझाए रही औऱ इस बीच धीरे से अपने घर पर फ़ोन कर दिया। इस पर आनन फानन परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पहले तो उसकी जमकर धुनाई की और बाद में उसको आरपीएफ के हवाले कर दिया। हालांकि इसको लेकर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जीके भारती ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नही है। जबकि जीआरपी प्रभारी राहुल पांडेय ने भी जानकारी होने से इनकार किया।

Exit mobile version