Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ट्रेन और बोलेरो पिकअप की टक्कर घायल चालक का आशा हॉस्पिटल में इलाज जारी। ——- दिनेश यादव

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में इटारसी से भोपाल की ओर जा रही है संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से बोलेरो पिकअप वाहन जा टकराया बताया जा रहा रेलवे की तीसरी लाइन का काम चल रहा था उसी दौरान रेलवे ठेकेदार के लोग बोलेरो पिकअप वाहन से जा रहे थे तभी स्टेरिंग और ब्रेक फेल होने की वजह से बोलेरो पिकअप वाहन रेलवे की पटरी पर जा पहुंचा रेलवे के कर्मचारी की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया उसने ट्रेन को झंडी दिखाकर गति को धीमा कराया हालांकि जब तक ट्रेन और बोलेरो की टक्कर हो चुकी थी हादसे में बोलेरो पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना में घायल हुए चालक सिद्धार्थ प्रजापति का इलाज मंडीदीप के आशा हॉस्पिटल में जारी है मौके पर जाकर पुलिस ने भी घायल ड्राइवर के बयान लिए उधर आशा हॉस्पिटल के डॉक्टर आदिल बेग का कहना है कि युवक को शरीर में अलग-अलग चोट आई है घायल ड्राइवर का इलाज जारी है ..

 

Exit mobile version