Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

डीसीएम ट्रक चोर हुए गिरफ्तार डीसीएम ट्रक की पहचान छुपाने के लिए काटदी चेचिस व बॉडी।———-चैतन्य नारायण

Screenshot_20180102_182810

बाराबंकी- पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने थाना रामनगर में प्रेस वार्ता में बताया कि थाना कुर्सी की पुलिस की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों राजू रावत पुत्र छैलबिहारी निवासी थाना घूंघटेर व संदीप कुमार यादव पुत्र राम सागर यादव निवासी जवाहरपुर थाना देवा को दो डीसीएम ट्रक व एक देसी तमंचा 12 बोर व दो आदद जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस व एक नाजायज चाकू के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है इन अभियुक्तों को थाना कुर्सी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर शारदा नहर के पास गिरफ्तार किया बता दें कि लखनऊ निवासी आशिक अली पुत्र अली अहमद की डीसीएम ट्रक 3 माह पहले चोरी हो गई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस छानबीन में लगी थी चोरों ने डीसीएम गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए बंद बॉडी को ऊपर से काटकर खुली गाड़ी बना दिया तथा पीछे से डीसीएम की चेचिस को काटकर छोटा कर दिया था डीसीएम की ऊपर बॉडी फ्रेम को डीसीएम ट्रक के अंदर बरामद किया गया सभी अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है पुलिस कप्तान ने बताया कि अभी छानबीन जारी है जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version