Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तबलीगी जमात वालों की तलाश, आज सुबह 6 बजे से मेरठ में 25 मई तक धारा 144 लागू

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मेरठ में डीएम ने 25 मई तक के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है। इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए मेरठ और सहारनपुर मंडल के लोगों को चिन्हित किया गया है। निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज के जलसे में जाने वाले मेरठ और सहारनपुर मंडल के के कुल 57 लोगों को प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है। मेरठ से इस जमात मरकज में आठ लोग शामिल होने गए थे। वहीं, हापुड़ से एक व्यक्ति शामिल हुआ था। इसके अलावा बुलंदहशर से कोई नहीं था। मेरठ जनपद के आठ लोगों में से 7 अभी दिल्ली में ही रुके हुए हैं, जबकि एक का पता मेरठ में लगा लिया गया है। यह शख्स सरधना का रहने वाला है। डीएम अनिल ढींगरा की तरफ से आदेश में कहा गया है, ‘कोरोना वायरस के साथ साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए जिले में 1 अप्रैल 2020 की सुबह 6 बजे से सीआरपीसी की धारा 144 प्रभावी होगी। 25 मई 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे तक जिले के सभी 31 थाना क्षेत्रों में जिसमें महिला थाना भी शामिल है, यह लागू रहेगी।’

साभार ई.खबर

Exit mobile version