Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तेलंगान पुलिस की एक शर्मनाक हरकत ने खाकी को कर दिया शर्मसार !

मसाज करवाने वाला आरोपी ASI को दुर्व्यवहार का दोषी पाने के पश्चात मंगलवार को निलंम्बित कर दिया गया , जिला पुलिस अधीक्षक एम एस विजय ने कहा ये वीडियो चार – पांच माह पुराना है , लेकिन इसके जांच के आदेश दे दिये थे।

हैदराबाद। तेलंगान पुलिस की एक शर्मनाक हरकत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी महिला होमगार्ड से बॉडी मसाज करवा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाकी साड़ी में ड्यूटी यूनिफॉर्म पहने हुए महिला होमगार्ड अपने अफसर को मसाज कर रही है और अधिकारी बहुत ही आराम से अपनी आंखे बंद करके लेटा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान जोगुलाम्बा जिले के गडवाल थाने के असिसटेंट सब इंस्पेक्टर हसन के रूप में हुई है। वीडियो 30 सेकेंड का है। इसमें खाकी साड़ी में एक महिला दिख रही है, जो होमगॉर्ड के पद पर तैनात है और वह पुलिस अधिकारी की पीठ दबा रही है। बताया जा रहा है पीठ दबा रही महिला होमगार्ड पुलिस अधिकारी के अधीनस्थ तैनात है। यह वीडियो थाना के रिहायशी इलाके के रुम का दिख रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी महिला से कुछ कहता हुआ भी सुना जा सकता है।

Exit mobile version