Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

तेहरान: तेल रिफ़ाइनरी भीषण आग की आयी चपेट में, कड़े प्रयासों के बाद लगी पर क़ाबू पा लिया गया है

तेहरान: तेल रिफ़ाइनरी भीषण आग की आयी चपेट में, कड़े प्रयासों के बाद लगी पर क़ाबू पा लिया गया है

Tehran Oil Refinery

तेहरान: तेल रिफ़ाइनरी भीषण आग की आयी चपेट में, बुधवार की शाम ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण में स्थित शहीद तुंदगोयान तेल रिफ़ाइनरी में लगने वाली भीषण आग पर कई घंटों के कड़े प्रयासों के बाद क़ाबू पा लिया गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

रिफ़ाइनरी के जनसंपर्क अधिकारी शाकिर ख़फ़ाई ने बुधवार की रात बताया कि यह आग रिफ़ाइनरी के डीज़ल टैंक में लगी थी, जिस पर अब क़ाबू पा लिया गया है और आग को अन्य टैंकों में फैलने से रोका दिया गया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्थानीय समय के अनुसार, बुधवार की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर तेहरान रिफ़ाइनरी के डीज़ल टैंक को आग की भीषण लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 20,000 बैरल डीज़ल जल गया।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ख़फ़ाई का कहना है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। 

Exit mobile version