Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दिल्ली में अब 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाज़त

दिल्ली में अब 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाज़त

cinema hall

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार दिल्ली में सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे. DDMA ने इससे सम्बंधित औपचारिक आदेश जारी किया है. इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुलने की इजाजत थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

हालांकि रेस्टोरेंट, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल अब भी 50% क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे. इधर, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 200 की गयी है. बता दें कि लंबे समय से कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि इस साल मार्च- अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह डरा दिया था. हालांकि अब काफी राहत है लेकिन दीवाली और छठ पूजा के बाद तीसरी लहर के अनुमान लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि हमें इससे बचने के लिए कोरोना नियमों का पालन करते रहना होगा. मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को कतई न भूलें.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version