Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

नई कोविड-19 वैक्सीन COVOVAX के ट्रायल की सीरम इंस्टीट्यूट ने मांगी मंजूरी

नई कोविड-19 वैक्सीन COVOVAX

नई कोविड-19 वैक्सीन COVOVAX

नई दिल्ली: नई कोविड-19 वैक्सीन COVOVAX के ट्रायल को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने नई कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी को इस वैक्सीन को जून 2021 तक लॉन्च करने की उम्मीद है. पुणे में आधारित कंपनी ने पहले कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन किया है जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी AstraZeneca ने साथ मिलकर विकसित किया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

कोविड-19 वैक्सीन COVOVAX

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के 11 मिलियन डोज को मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए खरीदा है. अदार पूनावाला ने एक ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए Novavax के साथ उनके समझौते से बेहतरीन क्षमता के नतीजे आए हैं. उन्होंने भारत में ट्रायल शुरू करने के लिए भी अप्लाई किया है. COVOVAX को जून 2021 तक लॉन्च करने की उम्मीद है.

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

Exit mobile version