नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक हाई-राइज सोसायटी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का है। शुरुआती जांच में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजय गर्ग (55) के रूप में हुई है, जो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसायटी में रह रहे थे। हादसे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सुसाइड नोट मिलने से जांच को दिशा
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में अजय गर्ग ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान थे, लेकिन अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
परिवार की जानकारी
अजय गर्ग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दिल्ली कार्यालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। वह नोएडा में पत्नी मयूरी गर्ग के साथ रहते थे। उनका एक बेटा है, जो मुंबई में नौकरी करता है। घटना की सूचना बेटे को दे दी गई है और वह मुंबई से नोएडा के लिए रवाना हो गया है।

