Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

पत्नी को ससुराल लेने गये पति के साथ पत्नी के न आने पर पति ने लगाई फांसी,दो अलग-अलग दुर्घटनाओ में 2लोगो की हुई मौत,गगियापुर में 5 माह के बच्चे की हुई मौत ,नेहरू युवामण्डल द्वारा चला स्वक्षता कार्यक्रम।—————————-चैतन्य।

1—–बाराबंकी———
कोठी थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो  दुर्घटनाओ में एक पुरुष व औरत की मौत हो गई पहली घटना कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर चौराहे पर हुई जहां पर अनीता आयु लगभग 34 वर्ष पत्नी राजेश वर्मा पुत्र सोनू के साथ बाइक से दवा लेने के लिए घर से आ रही थी बाराबंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस UP 32 FN 2827  ने टक्कर मार दी जिससे अनीता व सोनू को गंभीर चोटे आई लोगो की सहायता से अनीता व सोनू को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी  लाया गया वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया अनीता को ज्यादा चोटें आने के कारण रास्ते में ही मौत हो गई व सोनू का इलाज हो रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी है,ग्रामीणों ने एंबुलेंस ड्राइवर रामविलास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया,जिससे पता चला एंबुलेंस में एक शव भी था उधर दूसरी दुर्घटना कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर के रहने वाले रामचंद्र की है जो एक माह पूर्व  सड़क दुर्घटना में असदामऊ के पास दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जो तीन  दिन पूर्व जिला अस्पताल से घर आए थे जो शनिवार दोपहर घर से दवाई लेने के लिए बाराबंकी के लिए जा रहे थे कि हरख व मेहंदीपुर के बीच में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति  को बचाने के चक्कर में फोर व्हीलर पलट  गई जिससे राम चंद्र की मौके पर  ही मौत हो गई व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

 

2–बाराबंकी ———/
नेहरू युवामण्डल बरियारपुर रामनगर द्वारा स्वच्छ् भारत समर इंटर्नलशिप प्रोग्राम के अंतर्गत बरियारपुर में युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्वच्छ्ता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को प्रधान शांतिदेवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली पूरे गाँव मे घुमाई गयी स्वयं सेवक व गाँव के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छ्ता परक नारे लगाए नई रीत अपनाएंगे,भारत को स्वच्छ बनाएंगे,लोटा डिब्बा बन्द करो ,शौचालय का प्रबंधन करो ,एक काम सब लोग करें,।कूड़े दान का प्रयोग करें स्वच्छ्ता हम अपनाएंगे,के नारे लगाये गये इसमौक़े पर मो तौफ़ीक़ ,पंकज इजाज ,कृष्णमुरारी,शिवकेश रऊफ, श्लोक उत्तम फुरकान आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

3——–बाराबंकी—
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भिरिया में 25 वर्षीय युवक ने फॉसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली करीब तीन वर्ष पूर्व युवक मोनू पुत्र रमापति की शादी पारा गॉव से हुई थी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार युवक आज सुबह अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था पत्नी के न आने से  छुब्द होकर कमरे में साड़ी से फॉसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली  लोगो का कहना है की फांसी लगाने के समय मृतक घर पर अकेला था।परिवार के आपसी झगडे के कारण मृतक की माँ लखनऊ में रहती थी घर पर केवल मृतक की पत्नी उसका पिता और वह ही रहता था।

 

4–बाराबंकी—–थाना फतेहपुर के गगियापुर निवासी ओमकार के पांच माह के पुत्र ऋषभ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टीकाकरण अभियान के तहत एएनएम द्वारा टीका लगाया था सूत्रो की माने तो टीकाकरण के पश्चात बच्चे की मौत हो गयी परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया व बच्चे की मौत का कारण गलत टीका ही बताया पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है ।
सीएचसी प्रभारी अवधेश मौर्य ने बताया की उस दिन और कई बच्चों के भी टीके लगे थे और वो सब स्वस्थ है मैंने जिले के आला अधिकारी को सुचना दे दी है ।

Exit mobile version