Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

प्रेमी ने एक साथ दो प्रेमिकाओं से रचाई शादी…

न्यूज़ डेस्क(यूप) इलाहाबद, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्रेमी ने अपनी दो प्रेमिकाओं से एक साथ शादी रचाई है। ये शादी उसने एक मंदिर में की है। जिसका वीडियो इस शादी में मौजूद लोगों ने न सिर्फ बनाया, बल्कि सोशल साइट्स पर पोस्ट भी कर दिया, जो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि शादी से पहले युवक की एक प्रेमिका ने धमकाया था कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जहर खाकर जान दे देगी। जिसपर उसे खोने की डर से दूसरी प्रेमिका भी साथ रहने को तैयार हो गई और उसने दोनों के साथ शादी कर ली। हालांकि अब लड़के को उसके घरवाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं और वो कहां है इसकी खबर अभी तक किसी को नहीं है। यह घटना कर्नलगंज थाने के ढरहरिया इलाके की है।

Exit mobile version