Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

फिर बोले चन्नी: पीएम मोदी की जान पंजाब में को कोई खतरा नहीं था

फिर बोले चन्नी: पीएम मोदी की जान पंजाब में को कोई खतरा नहीं था

Charanjit Singh Channi

एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्‍यू में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एकबार फिर कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं था, भाजपा और केंद्र सरकार इस मामले में अफवाह फैला रही है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा कि मैंने पीएम से बात करने का समय मांगा है. वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी. बीजेपी के मंत्री और केंद्र सरकार इस बात का बतगंड़ बनाने की कोशिश कर रही है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

चन्‍नी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि फिरोजपुर रैली में 70 हजार कुर्सियां लगवाई गई थीं लेकिन 700 लोग भी नहीं आए थे. चन्‍नी ने कहा कि प्रधानमंत्री का हुसैनीवाला जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. उनके कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया था. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब दोबारा पंजाब आएंगे तो हम उनका स्‍वागत करेंगे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्‍यमंत्री ने कहा जिस समय प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रोकने की कोशिश की गई उस वक्‍त मेरे पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि उनके पास जेपी नड्डा का कोई फोन नहीं आया. उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री वापस जा रहे हैं.

Exit mobile version