Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बाइक सवार दो लोगो की हुई दर्दनाक मौत,आपसी विवाद में चले लाठी डंडे,अमेरा पहुची टीम।—————————चैतन्य।

1—-बाईक सवार दो लोगो की हुई दर्दनाक मौत
गोंडा हाइवे पर कटियारा गाँव के पास लखनऊ से बहराईच जा रही कैसरबाग डिपो की तेज रफ्तार बस से बाईक सवार दो लोगो की टकराकर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी के बाद पोस्ट मार्टम के लिये शवो को जिला चिकित्सालय भेज दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत कटियारा गाव के पास जावेद पुत्र रमजान उम्र करीब तीस वर्ष निवासी बाल पुर बाजार गोण्डा के अपनी साली हीरा पुत्री हनीफ उम्र करीब बीस वर्ष के साथ बाईक संख्या u p 43u 1119 से बाराबंकी की ओर जा रहे थे।नेशनल हाईवे 28 सी पर कटियारा गांव के पास सामने जा रही गाडी को ओवर टेक करने के चक्कर मे सामने की ओर से ही बहराईच को जा रही तेज रफ्तार बस संख्या u p 33 a t 4651 से टकरा गये सूचना पाकर मौके पहुची पुलिस ने सी एच सी रामनगर भिजवाया।वहा चिकित्सको ने दोनो लोगो को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शवो का पंचनामा भराकर पी एम के लिये जिलाचिकित्सालय भेजा है।

,बाराबंकी –ग्राम कन्धी निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र मायाराम ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर परिवार के सगे भाइयों से आपसी विवाद का हवाला देते हुए अपनी पत्नी व उसके पिता एवं चचेरे भाई के ऊपर भाइयों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है व उनके ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है सुरेंद्र ने अपने प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि उसकी 4 माह की गर्भवती पत्नी रोली को विदा कराकर ससुर राकेश अपने भतीजे कुलदीप के साथ प्रार्थी की कार से जा रहे थे कि महेंद्र व राजेश पुत्र मायाराम, कमलेश पुत्र संतराम,देवेंद्र पुत्र रामनाथ आदि लोग कट्टे से फायर करते हुए रास्ता रोक कर खड़े हो गए सभी लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस थे इन लोगों ने हमला कर दिया गाड़ी को तोड़ डाला हुआ गाड़ी में बैठे सभी लोगों को मार मारकर घायल कर दिया वही ससुर राकेश को तो 1 घंटे बंधक बनाकर पीटा व मरणासन्न कर दिया आवाजें सुनकर गांववाले पहुंचे तो धमकी देते हुए व फायर करते हुए ये लोग भाग निकले मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को बेहोशी की हालत में सीएचसी रामनगर पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया प्रार्थी ने जान माल की सुरक्षा व उचित कार्यवाही की मांग की है

बाराबंकी — थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम अमेरा में 3 दिन से आदमखोर कुत्तों के दहशत में जी रहे लोगों को आज तीसरे दिन जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पशु विभाग चिकित्सक डॉक्टर टी जे पांडे डॉक्टर पंकज एडीओ पंचायत निन्दुरा आद्या प्रसाद मौर्य की टीम गठित करके गाँव को भेजा टीम ने कई घंटे तक गांव के लोगों के साथ जंगलों और बागों में कुत्तों की छानबीन करती रही पर आदमखोर कुत्ते कहीं नहीं दिखे डीपीआरओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से अपील की है की वो अपने साथ रंग रखें ताकि वो पागल कुत्तो को देखते ही उन पर डाल दे जिससे वो पहचान में आ सके और हम लोगों के पकड़ने में आसानी हो सके।

 

Exit mobile version