34 C
Mumbai
Tuesday, November 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

‘बेगम के दोस्ती करने पर सख्ती, लड़कों से आपत्ति’; दुबई के करोड़पति से जुड़ा वीडियो वायरल

शादी के बाद जीवन में कई बदलाव आता हैं। आपसी सहमति से होने वाले फैसले अक्सर सुखद परिणाम लाते हैं। हालांकि, कई बार अगर शर्तें थोपी जाएं तो रिश्तों में तनाव भी पैदा होने लगता है। ये मामला भी एक ऐसे ही शर्त से जुड़ा है, जिसमें बेगम की दोस्ती पर करोड़पति मियां ने शर्तें लगा रखी हैं। दुबई के इस मामले में महिला ने वीडियो जारी कर बताया है कि 26 साल के पति ने सख्त नियम बनाए हैं। उसने साफ किया है कि वह किसी पुरुष से दोस्ती नहीं कर सकती।

30 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
इंस्टाग्राम के इस वायरल वीडियो को 50 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 30 लाख से अधिक लोग वीडियो देख चुके हैं। @soudiofarabia हैंडल से शेयर वीडियो में महिला अपनी शानदार जीवनशैली दिखाती है। 

घर के सभी खर्चे पति खुद ही संभालता है
इस वीडियो में महिला ने करोड़पति पति की पसंद और उसके लिए बनाए गए नियमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘उसके बैग हमेशा जूती / सैंडल से मैच करने वाले रंगों के होने चाहिए। बीवी को दफ्तर जाकर काम करने की अनुमति नहीं, क्योंकि उसके और पूरे घर के सभी खर्चे पति खुद ही संभालता है।’

महिला बोली- मैं राजकुमारी… सौदिरेला
खाने को लेकर बात करते समय महिला बताती है कि वह कभी खाना नहीं बनाती क्योंकि वे दोनों रोजाना बाहर खाना खाते हैं। पति हर दिन बालों और मेकअप को पेशेवर तरीके से करवाने की उम्मीद भी करता है। सौदी नाम की इस महिला ने इंस्टा वीडियो में कहा, ‘आप मुझे सौदिरेला कह सकते हैं क्योंकि मैं उनकी राजकुमारी हूं। महिला सिंड्रेला नाम की राजकुमारी की तरफ संकेत कर रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो क्लिप पर अंग्रेजी में लिखा है, दुबई में मेरे करोड़पति पति ने मेरे लिए सख्त नियम बनाए हैं। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। सौदी की इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती। पैसे के बिना ही खुश रहना बेहतर है। पति नियंत्रण रखना चाहते हैं। आप पर भरोसा नहीं करते।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि यह करोड़पति पति नहीं चाहता कि आप खुश और संतुष्ट जीवन बिता सकें। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि क्या आपको सोचने, राय रखने, सार्वजनिक रूप से या कहीं भी अपनी बात कहने की अनुमति है?

कुछ यूजर्स ने दंपती को धन-दौलत दिखाने के लिए ट्रोल भी किया। हालांकि, इससे प्रभावित हुए बिना महिला ने बेबाकी से अपनी शानदार जीवनशैली को सोशल मीडिया यूजर्स से साझा किया। महिला ने बताया कि जब वह छह साल की थी, तभी अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गई थीं। पति जमाल अल नादक से  उनकी मुलाकात आठ साल पहले विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई। तीन साल पहले शादी हुई। दोनों के लिए निर्धारित निमयों में विपरीत लिंग के किसी भी व्यक्ति से दोस्ती न करने, एक-दूसरे के पासवर्ड जानने और हमेशा एक-दूसरे के लिए अपनी जगह खाली रखने जैसी बातें शामिल हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here