Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ब्रेकिंग न्यूज – रेल यात्रियों के हित में खाश । ——- सी. एम. गुप्ता

मुम्बई -भारत मे रेलवे की स्थापना 165 साल पहले अंग्रेजो ने की थी। उनके द्वारा अपने नजदीकियों को रेलवे में आफिसर बनाकर बहुमूल्य जगह पर घर उपलब्ध कराए, वह आज काफी महंगे है, वहाँ पर उनको घर अभी भी दे रखा है जो सरासर गलत है। उस जगह को बिक्री करके पश्चमी रेलवे मुख्यालय चर्चगेट सवा घण्टे में आसानी से विरार व नालासोपारा से पहुच सकते है। वहाँ पर उनका यार्ड भी है, इन्हे वहाँ घर दिए जाएं। रेलवे द्वारा कानून बनाकर यात्री अधिकार पत्र दिया गया, उसमे रेल यात्री को पानी, हवा, पेशाबघर, शौचालय, लाइट, बैठने के लिए कुर्सियां आदि सेवाए निःशुल्क उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है। हमारे रेल मंत्रालय ने सुविधा को व्यापार बनाकर रेल यात्रियों को लूटने का करोबार शुरू कर दिया है। उसके अलावा काफी मुद्दे रेलवे यात्री हित व रेल विभाग के हित के है,उन पर अमल करने के लिए 21 नवम्बर को मोर्चा पश्चमी रेलवे मुख्यालय ,जी एम कार्यालय के बहार रखा जाना था, परन्तु मोर्चे की स्वीकृति वहाँ नही देकर आजाद मैदान में देने के लिए आजाद मैदान पुलिस स्टेशन इंचार्ज का मेरे मोबाइल पर कॉल आया है। 21 का मोर्चा आजाद मैदान में रखा गया है। वहाँ से पुलिस हमारे शिष्टमंडल को जी एम कार्यालय चर्चगेट लेजाकर जी एम से सभी मुद्दों पर चर्चा करके हल निकालेंगे। आप सभी रेल यात्रियों से निवेदन है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस मोर्चा,वह धरने को सफल बनायें।

आपका –

छीतरमल महादेव गुप्ता

व्हाट्सएप नम्बर 8652423333।

Exit mobile version