Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ब्रेग्ज़िट के ख़िलाफ़ लंदन में लाखों लोगों का प्रदर्शन

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

विदेश – योरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने का विरोध करने वाले लाखों लोगों ने शनिवार को लंदन में ऐसी हालत में प्रदर्शन किया कि प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन की ब्रिटेन को योरोपीय संघ से निकालने की कोशिश एक बार फिर नाकाम हुयी।

बोरिस जॉनसन की ब्रेग्ज़िट डील के ख़िलाफ़ हाउस ऑफ़ कॉमन्स में मतदान हुआ जिसमें जॉनसन की ब्रेग्ज़िट डील के ख़िलाफ़ 322 मत पड़े जबकि उसके पक्ष में 306 वोट पड़े।

लाखों की संख्या में ब्रेग्ज़िट के विरोधियों ने संसद की ओर मार्च किया और ब्रेग्ज़िट के ख़िलाफ़ फिर से रेफ़्रेन्डम की मांग की।

Exit mobile version