Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बड़ा बदलाव हरियाणा कांग्रेस में, शैलजा की हुई छुट्टी, उदय भान को मिली कमान

बड़ा बदलाव हरियाणा कांग्रेस में, शैलजा की हुई छुट्टी, उदय भान को मिली कमान

Politics

कांग्रेस पार्टी ने अपनी हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेता उदय भान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उदय भान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही 4 को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बता दें कि, उदय भान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले वह कई बार विधायक भी रहे हैं, उन्होंने कुमारी सैलजा की जगह नियुक्त किया गया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी सैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया और प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर उदयभान के नाम की घोषणा कर दी. इसके साथ ही 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. जिसमें पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व विधायक राम किशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, उदयभान ने कहा कि जो संगठन में कमी आ रही है, उसे दूर किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, हुड्डा को खुश करके पार्टी जाट समुदाय को तो साधना ही चाहती है, लेकिन वह शैलजा को हटाने का गलत संदेश भी नहीं देना चाहती. ऐसे में हुड्डा कैंप के नेता उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह चार बार के विधायक हैं और हुड्डा के करीबी हैं.इसके अलावा वह दलित नेता भी हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस तरह से कांग्रेस दलित नेता कुमारी शैलजा को हटाने का डैमेज कंट्रोल भी कर लेगी और हुड्डा कैंप की मांग भी पूरी होगई.

Exit mobile version