Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

‘भारत-अमेरिका के रिश्तों को…’, भारतीय राजदूत के विदाई समारोह में पहुंच गए तीन अमेरिकी सांसद, कही ये बात

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के विदाई समारोह में यूएस सांसद मार्क वॉर्नर, एमी क्लोबुशर और इंडिया हाउस के जॉन ओसोफ शामिल हुए। वहीं, अमेरिका में मौजूद सिख समुदाय ने तरणजीत सिंह संधू को सम्मानित किया।

सांसद मार्क वॉर्नर ने तकणजीत सिंह संधू के विदाई समारोह के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती का मूल साझा मूल्यों पर आधारित है।’

सांसद क्लोबुशर ने कहा, ‘हमें मालूम है कि यहां बहुत चुनौतियां है, लेकिन हमारे देशों के बीच एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा मजबूत रहा है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।’ सांसद ओसोफ ने कहा, ‘मैं आपके सहयोग और कड़ी मेहनत के लिए आपको बहुत ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय रिश्ते को निर्देशित करने में मदद के लिए आपका धन्यवाद।’

 राजनयिक के रूप में तरणजीत सिंह संधू ने 35 साल का शानदार करियर पूरा किया। तीन दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान संधू ने चार बार अमेरिका में भारतीय राजनयिक के रूप में सेवाएं दीं। बीते कुछ समय में भारत और अमेरिका से संबंधों को नए मुकाम पर पहुंचाने में इनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।

Exit mobile version