Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मायावती का प्रहार : केन्द्र सरकार महंगाई की रोकथाम के प्रति उदासीन

मायावती का प्रहार : केन्द्र सरकार महंगाई की रोकथाम के प्रति उदासीन

मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुये आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार महंगाई की रोकथाम के लिये कोई प्रयास नहीं कर रही है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “एक तरफ कोरोना प्रकोप से हर प्रकार की जबर्दस्त मार और दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल आदि की लगातार बढ़ती हुई कीमत के कारण जरूरी वस्तुओं की महंगाई भी आसमान छू रही है जिसनेे लोगों का जीवन दुःखी व त्रस्त कर दिया है, फिर भी केन्द्र व राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, अति-दुःखद।”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमत लगभग 100 रुपए पहुँच जाने से लोगों में आक्रोश की खबर लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। कोरोना इलाज सम्बंधी उपकरणों आदि पर जीएसटी कर को कम करके न्यायोचित बनाने की तरह ही सरकार महंगाई कम करने पर भी ध्यान दे।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version