Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मीरा भाईंदर के भ्रष्ट ठेकेदार और अधिकारी हंसराज मेश्राम की मिलीभगत से फिर पेड काटा गया! —- रिपोर्ट – मोईनुद्दीन सैय्यद

मीरारोड (मुम्बई) – मीरा भाईंदर महानगर पालिका के उद्यान विभाग की यह जिम्मेदारी है कि शहर मे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाएं जाएं और उनका संरक्षण किया जाए। लेकिन मनपा मे फैले भ्रष्टाचार की वजह से भ्रष्ट अधिकारी हंसाराज मेश्राम ठेकेदार के साथ मिलकर शहर लगाए गए हरेभरे पेड़ो को काटकर शहर की हरियाली नष्ट कर रहे हैं। जिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी है कि शहर मे पेड लगाकर पर्यावरण को संरक्षण दिया जाए वही भ्रष्ट अधिकारी हंसराज मेश्राम ने अभी तक हजारों पेड़ो को कांटा है। इसी तरह आज नयानगर स्थित सरयु सरगम के सामने भी इसी प्रकार ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर एक पेड बिना अनुमति लिए गिरा दिया। जबकि इस पेड को बचाया जा सकता था लेकिन हंसाराज मेश्राम ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर इस तरह पेड़ो को काटकर उसकी लकड़ियों बाजार मे बेच देता है और लाखों रुपये महीने में कमाता है। हमने इस भ्रष्ट अधिकारी हंसाराज मेश्राम के खिलाफ़ इससे पहले भी कई बार शिकायतें की है लेकिन मनपा आयुक्त इस भ्रष्ट अधिकारी हंसाराज मेश्राम को संरक्षण देते रहे हैं। हमने आज भी यह पेड़ गिराने वाले ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग की है अब देखना होगा कि मनपा प्रशासन मामला दर्ज करते हैं या फिर भ्रष्ट अधिकारी हंसाराज मेश्राम और ठेकेदार को संरक्षण देते हैं।

Exit mobile version