Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मुरादाबाद-सहारनपुर रूट ठप, मेरठ से गुजरी चार ट्रेनें । —- रिपोर्ट – अनु ठाकुर

मेरठ। रविवार रात आई धूलभरी आधी की वजह से रेल रूट खासा प्रभावित रहा। आंधी के बाद मुरादाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन पर गिरे पेड़ों की वजह से रेल रूट ठप है। जिससे इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनें बाधित हैं। रेल रूट बाधित होने के कारण रेलवे ने वाया मुरादाबाद, सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों को हापुड़ होते हुए मेरठ से निकाला है। सुबह पाच बजे से अब तक चार ट्रेन मेरठ से निकल गयी हैं। रेल रूट ठप हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सभी वीआईपी ट्रेन प्रभावित
रेल रूट प्रभावित होने का सबसे बड़ा असन उन पर पड़ा जिन ट्रेनों को वाया मेरठ होकर निकाला गया उनमें सभी ट्रेन लंबी दूरी और वीआईपी ट्रेन शामिल हैं। इसमें ट्रेन नंबर 12237- वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15211- दरभंगा से अमृतसर को जाने वाली जननायक एक्सप्रेस, 13049- हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, 13005- हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर मेल शामिल हैं। मशक्कत के बाद टीमों ने पेड़ों को हटवाकर रेल यातायात सुचारु कराया। उधर, मुजफ्फरनगर के रोहाना क्षेत्र में रजवाहा ओवरफ्लो होने से रेलवे ट्रैक के नीचे पानी भर गया। सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। इससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों ने मालगाड़ी समेत अहमदाबाद एक्सप्रेस, जन शताब्दी को कम स्पीड पर निकाला गया। कुछ ट्रेनों को थोडे समय के लिए रोकना भी पड़ा। आरोप है कि सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे और कचरे से अटे रजवाहे को साफ कराया। इसी कारण रजवाहा ओवरफ्लो हो गया था।

Exit mobile version