28 C
Mumbai
Sunday, July 13, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेकर्स को क्यों हटाना पड़ा ‘सचिव जी’ और ‘रिंकी’ का किसिंग सीन, अभिनेत्री ने किया खुलासा

टीवीएफ की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हलचल है। हर बार की तरह इस बार भी सीरीज ने दर्शकों को भावनाओं और हास्य से भरपूर कंटेंट दिया है। जहां एक ओर कहानी को पहले से थोड़ा कमजोर बताया जा रहा है, वहीं अब ‘रिंकी’ यानी एक्ट्रेस सांविका के हालिया बयान ने सुर्खियों बटोर ली हैं।

दरअसल ‘जस्ट टू फिल्मी’ के साथ बातचीत करते हुए सांविका ने खुलासा किया कि सीजन 4 में उनका और सचिव जी का एक किसिंग सीन प्लान किया गया था, जिसे लेकर वो काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं। उन्होंने बताया कि ये सीन पहले एक कार में फिल्माया जाना था, लेकिन उन्होंने मेकर्स से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में जब उन्हें इस सीन की जानकारी दी गई, तो वो थोड़ी हिचकिचाईं लेकिन तुरंत कुछ नहीं बोला। बाद में जब डायरेक्टर ने खुद इस बारे में बात की, तब उन्होंने दो दिन का समय लेकर इस पर सोचने का फैसला किया। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है।

सांविका का कहना है कि ‘पंचायत’ की ऑडियंस में बड़ी संख्या फैमिली व्यूअर्स की है। ऐसे में उन्हें लगा कि एक इंटीमेट सीन शायद दर्शकों के साथ न्याय न कर पाए। साथ ही, खुद की सहजता भी इस सीन को लेकर एक बड़ी चिंता थी। विचार करने के बाद उन्होंने मेकर्स से इस सीन को हटाने की बात की। अभिनेत्री ने ये भी बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी बात को गंभीरता से लिया गया और मेकर्स ने उस कार वाले सीन को पूरी तरह से हटा दिया। उसकी जगह एक दूसरा सीन शामिल किया गया जो भावनात्मक तो था लेकिन इंटीमेट नहीं। उन्होंने बताया कि सेट पर अभिनेता जीतेंद्र कुमार ने उन्हें काफी कम्फर्टेबल फील कराया, जिससे माहौल प्रोफेशनल बना रहा।

हालांकि, सांविका ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक सीजन 4 को पूरी तरह से देखा नहीं है। जब उनसे उनके परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके पैरेंट्स उन्हें समझते हैं और हर फैसले में उनका साथ देते हैं। इस मुद्दे पर उनका कोई खास डिस्कशन अभी तक नहीं हुआ है।

फैंस के बीच रिंकी और सचिव जी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि सीरीज में रोमांस को अब तक सीमित रखा गया था, लेकिन चौथे सीजन में इस रिश्ते को एक नई दिशा देने की कोशिश की गई, जो कि सांविका की सहजता और फैसले के चलते थोड़ी बदली हुई नजर आई।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here