Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

राहुल बोले पार्टी में दलबदलुओं की कोई जगह नहीं

राहुल को मानना पड़ा: जनता से रिश्ता टूटा है, कांग्रेस फिर जोड़ेगी टूटे रिश्ते !

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी दौरे पर गोवा में हैं. गोवा के तलेगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर टीएमसी में जाने पर उन्होंने कहा कि ” मैं कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ने और जनता के मुद्दों के लिए लड़ने के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गोवा के लोगों से वादा करना चाहता हूं कि दलबदलुओं को पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी.”

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस छोड़ने को राहुल गांधी ने गंभीरता से लिया है और भविष्य में उनको पार्टी में कोई जगह न देने की बात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा से लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई भी किया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की राय को तरजीह दिये जाने की बात करते हुए कहा कि ” इस बार मैंने चिदंबरम जी से कहा है कि कांग्रेस पार्टी को हमारे कार्यकर्ताओं के दिल में जो है उसके आधार पर काम करना चाहिए. दो लड़ाइयां हैं – एक राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरी है गोवा की लड़ाई जिसे आप मुझसे बेहतर जानते हैं.”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version