Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

विद्दुत विभाग मस्त आमजन पस्त।———————————चैतन्य

बाराबंकी—- विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि कई जगहों पर हाईटेंशन तार लटक रहे जो कि जानलेवा साबित हो सकते हैं लेकिन विद्युत विभाग को इसकी परवाह नहीं कुछ दिन पहले ब्लॉक सूरतगंज में बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई थी जिसमें कई बाराती झुलस गए थे यह कहो कि काल का ग्रास बनते-बनते बाल बाल बचे इन लटकते हुए तारों की स्थिति बहुत ही खतरनाक है कुछ जगहों पर तार लोगों के घरों की छत से होकर गुजरे है जिन पर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा गणेशपुर में भी स्थिति ऐसी ही है वही नगर पंचायत रामनगर में जो आम रास्ता प्राइमरी स्कूल से होकर खेतों तक गुजरा है उसके बीचो-बीच विद्युत विभाग के खम्बे लगे हैं जिस कारण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावितहै वही इन्हीं खम्बो से होते हुए जो तार खेतों से होकर गए हैं वह भी काफी नीचे लटक रहे हैं खेतों की जुताई करने में भी जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है कई ऐसी जगह है जहां पर तारों को सालों से कसा नहीं गया है तार इतने ढीले हो चुके हैं कि लोगों को मौत तक खींचने की चेष्टा कर रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग इस से अनजान बनकर मस्त है और आमजन पस्त।

Exit mobile version