Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

व्यवस्था को लेकर डी0एम0 ने दिए निर्देश,अलग -अलग घटनाओ में 3लोग हुए गिरफ्तार ।————————-चैतन्य।

बाराबंकी —
सावन माह में लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले मेले की तैयारी की बैठक जिला अधिकारी उदयभान त्रिपाठी की अध्यक्षता में महादेवा ऑडिटोरियम में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेला 28 जुलाई से शुरु होगा इससे पहले अभरन,की सफाई बोहनिया तालाब की सफाई करा कर पानी भरना सुनिश्चित करें अभरन के किनारे कोई भी दुकान नहीं लगनी चाहिए परिसर में जितनी भी खराब सोलर लाइटें हैं उनको ठीक कराए जाएं चिकित्सा कैंप भी मंदिर प्रांगण में लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरे भी उचित स्थान पर लगाए जाएं उसके नीचे बोर्ड भी लगा हो कि आप कैमरे की नजर में हैं मेले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए जो भी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जल निगम द्वारा उसकी मरम्मत करा कर ठीक करा दिए जाएं मेले में भीड़ वाले स्थानों पर वॉच टावर भी लगाए जाएंगे इसी के साथ साथ खोया पाया केंद्र भी स्थापित किया जाए मेले में आए हुए दुकानदारों की बैठक करके रेट भी सुनिश्चित किया जाए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में अधिक से अधिक प्रकाश की व्यवस्था की जाए जिससे किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना ना होने पाए पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पॉलिथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लग चुका है इसका प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए मजबूत बैरिकेटिंग व अस्थाई शौचालय भी बनाने के निर्देश दिए जिला अधिकारी ने बताया जिन विभागों को जो भी दायित्व दिए गए हैं उसकी व्यवस्था मेले के दो-तीन दिन पहले ही पूरी कर ली जाए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत अधिकारी अनामिका सिंह, एडीओ पंचायत रामकृष्ण श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत सूरतगंज अभय शुक्ला, अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी अवधेश मौर्य, नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, नगर पंचायत ईओ देव कुमार, एसएसआई अनुराग महादेवा, चौकी प्रभारी अखंड देव मिश्रा एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे,

बाराबंकी—-
पीजी कॉलेज रामनगर के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीए भाग 1 में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी हो गई है सामान्य वर्ग का कट ऑफ 60.7 प्रतिशत ओबीसी का कट ऑफ 36% है सामान्य वर्ग की काउंसलिंग 18 और 19 को होगी ओबीसी की 20 को विस्तृत जानकारी नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।

बाराबंकी——
ट्रकों पर चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को च्वॉइस.ढाबा कटियारा के पास ट्रक ड्राइवर अखिलेश पुत्र जवाहरलाल निवासी कपूरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ने रंगे हाथों पकड़ा जिनके नाम इरफान पुत्र कुर्बान व कलीम पुत्र अन्नू निवासी घाघरा घाट थाना जरवल रोड जिला बहराइच है इन लोगों से एक आदत मोबाइल व ₹350 बरामद किए गए तथा थाना रामनगर में दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है,
[: मसौली बाराबंकी।कालेज जाते समय नाबालिग छात्रा का दिन में पीछा करने वाले एक शौहदे को मसौली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मामला मसौलीथाना क्षेत्र के ग्राम बिंदौरा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का है जो एक कालेज में जब प्रतिदिन पढ़ने के लिए जाती है तो ग्राम किंहौली निवासी युवक आलम पुत्र मो, सिद्दीक छात्रा का पीछा कर अश्लील फब्तियां कसता है जिससे तंग आकर पीड़ित छात्रा ने थाना मसौली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शोहदा आलम पर धारा 356 और पस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल दिया है ।
थानाध्याक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया हैं कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version