Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सारा भी बुरी तरह से घबरा गई थीं, बॉलीवुड ड्रग्स मामले में अपना नाम आने के बाद

मुंबई – बॉलीवुड ड्रग मामले में अपना नाम बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आने के बाद सारा खान बुरी तरह से घबरा गई थीं। इतना ही नहीं उनके मन में जान देने तक के ख्याल आने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद सारा खान ने ही किया है। सारा खान ने बताया, ‘मुझे और अंगद को ये बात नहीं समझ आ रही थी कि बॉलीवुड ड्रग्स मामले में हम दोनों का नाम कैसे शामिल हो गया। जबकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।

आगे सारा खान ने कहा, ‘बिना सच जाने लोग मेरे बारे में तरह तरह की बातें कर रहे थे। लोगों ने तो मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया था। मुझे ड्रग एडिक्ट कहा जाने लगा था। अपने बारे में इतनी बकवास सुनकर मैं बहुत परेशान हो गई थी। मैं अपनी जान देना चाहती थी। खुद की पहचान बनाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।’

सारा खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘लोग ये क्यों नहीं सोचते कि मैं भी किसी की बेटी किसी की बहन हूं। मुझे भी वैसी इज्जत मिलनी चाहिए जो हर एक महिला को मिलती है। एबिगेल पांडे और सनम जौहर ने मुझे बताया है कि उन्होंने एनसीबी के सामने किसी का नाम नहीं लिया है। यहां सवाल ये उठ रहा है कि फिर ये खबर किसने फैलाई है।’

Exit mobile version