नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध, कोविड19 के मामलों को देखते हुए भारत फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं करेगा. भारत से दूसरे देशों को जाने वाली और दूसरे देशों से भारत आने वाली शेड्यूल्ड कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा. DGCA द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि हालांकि किसी विशिष्ट मामले में चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशनल शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को मंजूरी दी जा सकती है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
इससे पहले उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 किया गया था. बता दें कि देश में इस साल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से ही कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिबंधित हैं. हालांकि उस समय घरेलू उड़ानों को भी प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर शुरू हो गईं.