मुंबई: मुंबई एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें पता चला है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ से भरी जो स्कॉर्पियो गाड़ी पायी गयी थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती पड़ताल के आधार पर कहा है कि मनसुख हिरेन ने एक नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को उनका शव मिल गया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थी विस्फोटक से भरी गाडी
दरअसल, 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक गाड़ी खड़ी मिली थी. इस स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. संदिग्ध गाड़ी को देख कर एंटीलिया (मुकेश अंबानी का घर) के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच में पुलिस को पता चला कि गाड़ी चोरी की थी. बताया गया था कि 17 फरवरी को एक शख्स की कार रास्ते में खराब हुई तो उसने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया. 18 तारीख को जब वो कार लेने पहुंचा तो गाड़ी वहां से नदारद थी. इस शख्स ने पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत भी की थी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
काफी दिन से हो रही थी रेकी
जांच में पुलिस को पता चला कि कार की नंबर प्लेट को बदला गया था. इस कार का नंबर मुकेश अंबानी के स्टाफ की गाड़ियों से मिलता जुलता था. पुलिस को गाड़ी के भीतर से कुछ और नंबर प्लेट भी मिलीं. ये सभी नंबर प्लेट्स भी अंबानी के स्टाफ की गाड़ियों के नंबरों से मिलती जुलती हैं. इससे पुलिस मान रही है कि विस्फोटक रखने वाले लंबे वक्त से अंबानी के स्टाफ और काफिले की रेकी कर रहे थे.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें