Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अखिलेश के निर्देश पर सपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन आज

अखिलेश का तंज यूपी में जनता कोरोना से पस्त, प्रदेश का मुखिया दिल्ली में भेंटवार्ताओं में व्यस्त

अखिलेश यादव

रिपोर्ट-विपिन निगम

लखनऊ(यूपी): समाज वादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को सभी जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देगी। सपा का कहना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जन आक्रोश की अभिव्यक्ति के लिए यह धरना होगा। इसमें समाजवादी पार्टी के सभी संगठन, सांसद, विधायक, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अभियान में कानून-व्यवस्था में गिरावट के कारण जंगलराज की स्थिति, बच्चियों से दुष्कर्म और हत्याओं की बाढ़, बिजली कटौती, बिजली की दरों में वृद्धि, डीजल-पेट्रोल की मंहगाई, गन्ना किसानों का बकाया, गौशालाओं में गायों की मौत, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल होंगे। धरना कार्यक्रम में ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से चुनाव, नकली शराब का धंधा बंद हो, खनन माफियाराज खत्म करने, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की योजना में भ्रष्टाचार और हाईस्कूल इंटर की परीक्षा शुल्क में 150 से 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। शांतिपूर्ण धरने बाद जनसमस्याओं के निपटारे के लिए डीएम के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।

Exit mobile version