Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अजय कुमार भल्ला होंगे देश के नए गृह सचिव, राजीव गौबा की लेंगे जगह।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह मंत्रालय से लेकर के वित्त और उर्जा मंत्रालय में सचिव बदल दिए गए। इन सभी अधिकारियों का एक-दूसरे के मंत्रालयों में तबादला किया है।

अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है। वो मौजूदा गृह सचिव राजीव गौबा की जगह एक सितंबर को चार्ज लेंगे। गौबा 31 अगस्त को सेवानिवृत हो जाएंगे। 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी भल्ला तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में अपना चार्ज लेंगे और ओएसडी के तौर पर गौबा के रिटायर होने तक काम करते रहेंगे। भल्ला अगस्त 2021 तक दो सालों के लिए इस पद पर नियुक्त रहेंगे।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव पद पर तैनात सुभाष गर्ग का भी तबादला हो गया है। उनको उर्जा मंत्रालय में अजय कुमार भल्ला की जगह सचिव बनाया गया है। वहीं विनिवेश विभाग में सचिव अतानु चक्रवर्ती की नियुक्ति सुभाष चंद्र गर्ग की जगह पर की गई है।

Exit mobile version