Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत।—- रिपोर्ट – चैतन्य

बाराबंकी।। लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर छंदरौली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा मजरे लाही गांव निवासी विजय कुमार पुत्र संत प्रसाद 34 वर्ष बीती रात 2:00 बजे के आसपास लखनऊ से वापस अपने घर आ रहा था छंद्रौली मोड़ के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने पर रात्रि गश्त पर निकले स्थानीय थाने के दरोगा अरविंद राय ने मृतक के पास मौजूद पहचान पत्र के जरिए घरवालों को सूचना दी परिजनों के पहुंचने के बाद शव को शीलकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

मानवाधिकार अभिव्यक्ति बाराबंकी ब्यूरो चीफ

Exit mobile version