Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अधिवक्ता ने चेक पर हस्ताक्षर कराकर महिला के खाते से पांच लाख निकाले।

रिपोर्ट- विपिन निगम

अधिवक्ता ने महिला से धोखे से हस्ताक्षर कराकर उसके खाते में आए किसान बीमा दुर्घटना के पांच लाख रुपए निकाल लिए। रुपए वापस मांगने पर वकील ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता ने सदर कोतवाली में वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

न्यूज़ डेस्क (यूपी) कन्नौज: जनपद कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र के बलपुरवा गांव निवासी अनूपा देवी ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 29 अक्टूबर 2018 को सड़क हादसे में उसके पुत्र सुदीप की मौत हो गई थी। पुत्र की मौत के 15 दिन बाद तिर्वा कोतवाली के अर्जुनपुुरवा फगुहा निवासी अखिलेश पुत्र पन्ना लाल उसके घर आए। कहा कि वह एक अधिवक्ता है और कचहरी में बैठता हूं। साथ ही मृतक आश्रित के रूप में किसान बीमा दुर्घटना के पांच लाख रुपए दिलवा देंगे। जिसके बाद बेटे के आधार कार्ड सहित अन्य कागजातों पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद वकील ने बैंक ले जाकर उसका खाता खुलवा दिया। फिर चेक पर हस्ताक्षर कराकर चेकबुक वापस ले ली। इसके बाद महिला के खाते में 15 मार्च 2019 को पांच लाख रुपए आ गए। जिसको अधिवक्ता अखिलेश कुमार ने 16 मार्च को महिला के खाते रुपए निकाल लिए। मामले की जानकारी होने पर महिला ने जब रुपए वापस मांगे तो अधिवक्ता ने झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहकर भगा दिया।

Exit mobile version