Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अनियंत्रित ट्रक मंदिर से टकराकर पलट।

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज़ डेस्क (यूपी) कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मैनपुरी से आलू लादकर आजमगढ़ जा रहा ट्रक कंटेनर के बचाने में अनियंत्रित होकर एक मंदिर से टकराकर पलट गया। हादसे में मंदिर समेत उसमें लगी सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई। दोपहर बाद दूसरे ट्रक से आलू लादकर उसे आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया। मैनपुरी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से व्यापारी उमाशंकर का 485 पैकेट आलू लादकर ट्रक आजमगढ़ जा रहा था। देर करीब करीब 1 बजे जब वह जीटी रोड हाइवे पर खुड़वा गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक सामने से आए तेज रफ्तार कंटेनर को बचाने में चालक रघुनाथपुर सकरावा गांव निवासी दीपक पुत्र कबीरदास नियंत्रित खो बैठा और अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क किनारे बने मुरली महाराज मंदिर से टकराकर हाइवे पर पलट गया। हादसे में मंदिर समेत उसमें लगी सभी प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर जनपद मैनपुरी के बेवर थानांतर्गत लालपुर गांव निवासी सुभाषचंद्र पुत्र होरीलाल घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मंगलवार सुबह वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर आलू व्यापारी भी वहां पहुंच गया और उसने ग्रामीणों को मंदिर का निर्माण कराए जाने का भरोसा दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए और दूसरे ट्रक पर आलू लादने दिया गया। दोपहर बाद दूसरे ट्रक से आलू को लादकर उसे आजमगढ़ भेजा गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई थी।

Exit mobile version