नई दिल्ली – पुलिस ने कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की । पुलिस ने किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा अलीपुर थाने में दर्ज किया गया है। विदित हो कि किसान 29 नवंबर को लामपुर बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में अंदर आ कर सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर बैठ गये थे। उन्होंने रोड को ब्लॉक कर रखा है ।
एक निजी चैनल के मुताबिक, किसानों के खिलाफ 7 दिसंबर को अलीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 16 दिनों से जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. जबकि, सरकार सिर्फ संशोधन के लिए तैयार है। सरकार का स्पष्ट कहना है कि वो तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुये हैं, जिसकी वजह से टकराव बढ़ता ही जा रहा है।