Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अपर मुख्य सचिव ने तहसील रामनगर का किया दौरा तहसील कार्यालय व थाने का किया निरीक्षण थपथपाई पीठ व निर्देश भी दिए।———;————————-चैतन्य नारायण।

Screenshot_20180322_221023 बाराबंकी——–
अपर मुख्य सचिव व जिला  नोडल अधिकारी अनीता भटनागर ने आज तहसील रामनगर का दौरा करके निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने ग्राम दलसराय में बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया वहां पर सब ठीक-ठाक पाया फिर वहां से रामनगर तहसील पहुंची जहां उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद जिला नोडल अधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया कंप्यूटर रूम वा रजिस्ट्रार कार्यालय को चेक किया व वहां उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की उप जिलाधिकारी से पट्टे की भूमि से संबंधित सवाल भी पूछे जिस पर उप जिलाधिकारी ने संतोषजनक उत्तर दिया वहीं उप जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में UPS का जनरेटर खराब है कहकर बदलवाने के लिए कहा जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि वह जनरेटर जिस योजना से आया था उस योजना से एक ही बार मिलता है इसलिए जो उपलब्ध है ठीक करवा कर उसी से काम चलाइए वहीं कई महीनों से गायब चल रहे लेखपाल आदित्य प्रकाश पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए व नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा की मासिक बैठक में क्रॉप कटिंग के बारे में कर्मचारियों को बताएं व औसत उपज की गणना प्रति माह की वर्षा की सूचना को भेजा जाए व 1425 फसली वर्ष से 1430 फसली वर्ष तक खसरा खतौनी की फीडिंग को एक-दो दिन में पूरी करवाने के निर्देश भी दिए जिस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि 130 राजस्व ग्रामों की फीडिंंग पूरी हो चुकी है व नोडल अधिकारी ने व्यापार कर के बारे में भी उप जिलाधिकारी से पूछा जिस पर उन्होंने बताया कि ₹364000 बकाया है व नोडल अधिकारी ने मुकदमे से संबंधित जो कि अधिक पुराने थे उनकी पेशी व तारीखों के बारे में भी जाना फिर तहसील परिसर के निरीक्षण के बाद जिला नोडल अधिकारी थाना रामनगर परिसर पहुंची और वहां पहुंच कर उन्होंने माल रूम व कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया व वहां के रजिस्टरों को चेक भी किया वहां पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया जिला नोडल अधिकारी ने पकड़ी गई पुरानी गाड़ियों से संबंधित जानकारी भी थाना प्रभारी से ली जिला नोडल अधिकारी अनीता भटनागर के रामनगर दौरे के मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व पुलिस अधीक्षक वी पी श्रीवास्तव, सीडीओ अंजनी कुमार , उप जिलाधिकारी रामनारायण यादव  क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह थाना प्रभारी जे एल सोनकर व समस्त तहसील व थाने के कर्मचारी मौजूद रहे,

Exit mobile version