Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अब केजरीवाल को शराब घोटाले में घेरने की कोशिश, CBI ने जारी किया समन

Arvind Kejriwal

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि सीबीआई जांच में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है.

संजय सिंह ने ट्वीट कर इसे अत्याचार बताया। उन्होंने लिखा, ‘अत्याचार निश्चित तौर पर खत्म होंगे। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के मामले में मैं शाम छह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।’ संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डालने की साजिश रची गई है. इससे अरविंद केजरीवाल की आवाज थमने वाली नहीं है। यह देश के हर घर, गली और मोहल्ले में पहुंचेगा। जिस अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को शिक्षा का मॉडल, स्वास्थ्य का मॉडल, बिजली-पानी का मॉडल दिया। वे आयकर आयुक्त की नौकरी छोड़कर देश और समाज की सेवा करने के संकल्प के साथ आगे बढ़े। ये हैं अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 13 दिन का अनशन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का काम किया. इस नोटिस से उनकी लड़ाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका अभियान रुकने वाला नहीं है।

Exit mobile version