Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अब तो ये महंगाई मार डालेगी…! कोरोना ही क्या कम था ?

नई दिल्ली : खुदरा महंगाई (Retail Inflation) सितंबर माह में एक बार फिर बढ़ी और 7.34 फीसदी के स्तर पर जा पहुंची है. खाने के सामान की महंगाई दर कुछ कम होने से अगस्त 2020 में खुदरा महंगाई में थोड़ी राहत ​मिली थी और यह जुलाई के 6.73 फीसदी के स्तर से कम होकर 6.69 फीसदी दर्ज की गई थी।

दूसरी ओर अगस्त माह में औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर झटका लगा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले माह औद्योगिक उत्पादन 8 फीसदी गिर गया।

Exit mobile version